औरंगाबाद, फरवरी 7 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ओरा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस निवासी 55 वर्षीय अनूप कुमार की मौत हो गई है। घटना बुधवार की रात की है। जानकारी के अनुसार वे अपने पुत्र के साले की शादी की सालगिरह में भाग लेने बाइक से शिवगंज जा रहे थे। ओरा गांव के समीप अचानक एक नीलगाय ने उनकी बाइक पर छलांग लगा दी, जिसमें उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। नेशनल हाइवे पर गश्त लगा रही पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायल अवस्था मे उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को ...