गढ़वा, जून 9 -- गढ़वा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 172 बटालियन के जवान पंकज कुमार चौबे और उनकी पत्नी ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह पर रक्तदान किया। यह पंकज का 40वां व उसकी पत्नी का पांचवां रक्तदान था। यह रक्तदान थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया गया। बच्चों की स्थिति काफी चिंता जनक थी। रक्तदान करने के बाद जरूरतमंद का रक्त की व्यवस्था होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने अन्य लोगों से भी विशेष मौकों पर रक्तदान की अपील की। मौके पर डॉ पातंजली केशरी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...