गोरखपुर, अगस्त 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक महिला ने बुधवार को गुलरिहा थाने पर तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। आरोप है कि अधिक दहेज की मांग को लेकर सालगिरह के दिन गाली-गलौज,मारपीट, धमकी देकर उसे भगा दिया गया थ। गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के राजी सेमरा, वार्ड नंबर दो निवासी विरेन्द्र विश्वकर्मा ने अपनी बेटी महिमा की शादी वर्ष 2024 में देवरिया के इकौना थाना क्षेत्र के अंकित विश्वकर्मा के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दो लाख और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज देने से मना करने पर पीड़िता को भूखा रखने सहित कई बार कमरे में बंद करके मारा पीटा और मारपीट कर घर से भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...