गिरडीह, दिसम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गांडेय के पूर्व विधायक सालखन सोरेन की नौवीं पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को सालखन सोरेन अमर रहे के नारे से झलकडीहा की धरती गूंज रही थी। झलकडीहा में स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करनेवालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए झामुमो के अलावा कई अन्य राजनीतिक संगठन के लोग पहुंचे थे। समाधि स्थल पर पूर्व विधायक को माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा गया। मौके पर लोगो ने वीर शिबू सोरेन अमर रहे, सालखन सोरेन अमर रहे के नारे लगाए गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सादे समारोह आयोजित कर पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें याद किया गया। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नुनू राम किस्कू ने सालखन स...