जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- सालकुंडा जैन मंदिर में श्रद्धा के साथ मना पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक बिंदापाथर, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिलान्तर्गत सालकुंडा गांव स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक दिवस पूरे भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में मंदिर में विशेष स्नात्र पूजन का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी तपन माजी और स्वीटी माजी ने विधि विधान के साथ स्नात्र पूजन संपन्न कराया। स्नात्र पूजा में गांव के आलोक माजी, वरुण माजी, तपन माजी, कौशिक माजी, रूपाली माजी, स्वीटी माजी, शिल्पी माजी, सिया माजी, राज माजी और अन्य श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। वहीं पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच मिष्ठान का भी वितरण किया गया। स्नात्र पूजन सालकुंडा के लाभार्थी मूलवासी संदीप कुमार माजी थे...