नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, व.स। विस्फोट में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिजनों से मिलने मंगलवार को भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दिल्ली की शांति, सौहार्द्र और सुरक्षा को खंडित करने का प्रयास हैं, इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। घायल लोगों ने उन्हें बताया कि अस्पताल के डॉक्टर पूरी देखभाल कर रहे हैं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से घायलों के परिवारजनों के लिए भी समुचित व्यवस्था की है। केंद्र व दिल्ली सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...