शामली, जून 17 -- मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। मोहल्ला आर्यपुरी निवासी अरमान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 11 जून की रात करीब नौ बजे वह अपनी नाई की दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में साहिल, कपिल, रिहान और नाहिद नशे की सिगरेट पी रहे थे। आरोपियों ने उसे रोक लिया तथा गाली-गलौज करने लगे। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। -------- बाइक चोरी में मुकदमा दर्ज कैराना। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मोहल्ला खैलकलां निवासी अफजाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपनी बाइक आर्यपुरी बाईपास पर वीरसेन के ईंट भट्ठे के पास बाइक खड...