गिरडीह, अगस्त 25 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव स्थित रघुनदंन मिश्रा के निजी आवास में रविवार को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक प्रभाकर पाठक की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत पाठक ने किया। बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और स्वास्ति वाचन से किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय और प्रदेश महामंत्री शरद भक्त उपस्थित थे। बैठक में आगामी 10-11 जनवरी 2026 को गिरिडीह में शाकद्वीपीय महाकुंभ, जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के सदस्यों का पारिवारिक सर्वेक्षण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला मुख्यालय में शाकद्वीपीय भवन और संस्कृत विद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव पर सहमति बनी।...