जहानाबाद, अगस्त 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। वोटर लिस्ट और मतदाता गहन पुनरीक्षण में व्यापक गड़बड़ी के विरोध में भाकपा माले ने जहानाबाद में मार्च निकालते हुए सभा की। यह मार्च व सभा आजादी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में आयोजित था। वक्ताओं ने कहा कि संपूर्ण बिहार में एसआईआर की आड़ में ग़रीबों को वोट के अधिकार से वंचित कर देने की साजिश एनडीए सरकार के इशारे पर की जा रही है। 1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बिहार में 62 लाख मतदाताओं को बाहर कर दिया गया है। ये 62 लाख मतदाता वही है जो 2024 के संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे। विडंबना है कि महज 1 साल के अंदर बड़े पैमाने पर मतदाता अपने मताधिकार से चुनाव आयोग के नजरों में वंचित हो गए हैं। इंडिया गठबंधन ने यह मांग किया है कि इसमें से कौन ऐसे मतदाता मृत, स्थाई तौर पर अपने आवास से...