मैनपुरी, जुलाई 5 -- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में लोगों की शिकायतें सुनी। ग्राम अजीतगंज निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने भू-माफिया द्वारा सार्वजनिक चकरोड पर अवैध कब्जा करने की शिकायत दी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करें। मंत्री के पास बिजली से जुड़ी शिकायतें पहुंची तो इनके निस्तारण के लिए बिजली अधिकारियों को सात दिन का समय दिया गया। कुरावली के फतेहजंगपुर निवासी प्रशांत ने शिकायत की कि उसने कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया लेकिन विजिलेंस ने उसके यहां चोरी पकड़ी और दो लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित ने कनेक्शन करवा लिया है लेकिन कनेक्शन चालू नहीं किया जा रहा है। शहर के गाड़ीवान निवासी मुन्नी देवी ने बिजली का कनेक्शन मांगा तो जेई त्रिलोकी सिंह को...