मैनपुरी, मई 10 -- कोतवाली सदर और थाना बिछवां में डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना समाधान दिवस के तहत शिकायतें सुनी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश शिकायतें सार्वजनिक, निजी भूमि पर अवैध कब्जों की प्राप्त हो रही हैं। किसी भी दशा में सार्वजनिक व निजी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर शिकायत का समाधान करवाएं। थाना बिछवां में जन शिकायतें सुनने के दौरान शाहजहांपुर निवासी रघुनाथ सिंह सेवानिवृत्त हवलदार ने अपने शिकायती प्रार्थनना पत्र के माध्यम से बताया कि आरसीसी सार्वजनिक मार्ग पर गांव के कुछ लोगों ने पक्की नांद बनाकर रास्ते में जानवर बांधकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया है। सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। सुल्तानगंज निवासी शेरसिंह ने अवैध कब्ज ...