गिरडीह, सितम्बर 17 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना के समीप भंडारीडीह हटिया मैदान स्थित गैर-मजरूआ जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि गिरिडीह एसपी, गिरिडीह एसडीओ, गांडेय सीओ और थाना प्रभारी ताराटांड़ को भी दी गई है। ग्रामीणों ने दिए आवेदन में बताया कि गांडेय अंचल अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराटांड़ के मौजा भंडारीडीह के हटिया मैदान खाता संख्या -20, प्लाट संख्या- 431, 435, 437 में कुल रकवा 8 एकड़ 22 डिसमिल जमीन है। उक्त भूमि पर करीब 100 साल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को हटिया लगता है। इस जमीन पर दुर्गा मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र, काली मंडा, बजरंग बली मंदिर, यात्री शेड, कुम्हार गृह शेड बना हुआ है, जो सार्वजनिक है। सभी तरह के सार्वजनिक कार्य उक्त ...