गिरडीह, जुलाई 2 -- बिरनी। प्रखंड की सिमराढाब पंचायत अंतर्गत पथलडीहा में देवी मंडप,श्मशान घाट एवं आंगनबाडी केंद्र सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए मुख्यमार्ग पर वर्षों पूर्व बनी पीसीसी सड़क को तोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सीओ एवं एसडीएम को आवेदन देकर सम्बंधित व्यक्तियों पर करवाई की मांग की है। ग्रामीण भिखारी पंडित,मोती पंडित,टिपन पंडित,सुरेश पंडित, कारू पंडित,महेश पंडित, शूकर पंडित, बैजनाथ पंडित, चेतलाल पंडित, इमन पंडित,दशरथ बैठा, लालजीत बैठा, लोकमतिया देवी,जानकी देवी,कंचन देवी एवं सुलेखा देवी ने बताया कि इसी गांव के लालू साव और जैनु साव लगभग 20-25 साल से बनी पीसीसी सड़क को अपना जमीन बताकर तोड़ रहे हैं। कहा लालू साव ने सड़क के किनारे की मिट्टी जेसीबी से निकाल लिया जिससे पीसीसी टूटने लगा है। लालू साव और जैनु साव की हरकत से ग्रामीणों में ...