गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थान और सड़क किनारे गाड़ी में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में तीनों जोन की पुलिस ने गुरुवार शाम साढ़े छह से रात साढ़े नौ बजे तक अभियान चलाकर 557 लोगों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस एक्ट में चालान कर सभी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, दस्तावेज न दिखाने पर पांच वाहन भी सीज किए गए। कमिश्नरेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार रात कमिश्नरेट के सभी जोन की पुलिस ने गुरुवार शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 557 लोग खुले में शराब पीते हुए पकड़े गए। सिटी जोन मे...