मऊ, मार्च 10 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ दोहरीघाट पुलिस ने रविवार की देर शाम अभियान चलाकर कार्रवाई की। क्षेत्र में चले अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर जांच की। इस दौरान 23 लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार ने कड़ी चेतावनी भी दी है। पुलिस अधीक्षक इलामरन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्र के निर्देशन में दोहरीघाट पुलिस का सार्वजनिक स्थान और सड़क किनारे गाड़ी में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। रविवार की देर शाम क्षेत्र के दोहरीघाट कस्बा, नईबाजार, कोरौली, गोंठा, मादी बाजार, रसूलपुर, कुसुम्हा, हरिपरा चट्टी सहित तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर चेकिंग अभियान...