काशीपुर, मई 11 -- जसपुर। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 16 लोगों को दबोचकर उनका चालान किया है। शनिवार रात सीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम के बाग, पतरामपुर फ्लाई ओवर के नीचे, श्मशान घाट, सूत मिल रोड पर सार्वजिक रूप से शराब पी रहे लोगों को पकड़ा। तथा कोतवाली लाकर उनका चालान किया। साथ ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि शराबियों का चालान कर चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...