पौड़ी, मई 7 -- पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले अराजक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान टेका रोड पर 4 युवकों को खुलेआम सड़क किनारे शराब का सेवन करने पर युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर चालानी कार्रवाई की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। बताया कि टेका रोड पर सड़क किनारे शराब पीने पर हरियाणा निवासी करन, नौगांव निवासी गजपाल सिंह, नौगांव मंडालू निवासी करन चौहान व सुमित चौहान के खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...