मऊ, दिसम्बर 20 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की शाम कस्बे में देसी शराब(बंटी बबली) बेच रहे एक व्यक्ति को 30 अदद फ्रूटी 200 एमएल सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा है। दोहरीघाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना अधिकार पत्र के अवैध शराब(फ्रूटी बंटी बबली) बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को देसी शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ा। उप निरीक्षक महादेव गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से देसी शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली...