हापुड़, जनवरी 10 -- सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शुक्रवार की रात को कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने 33 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा। इस अभियान के चलते सड़क पर शराब पीने वालों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा से शराब पीते हुए मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में एेसे लोगों की तलाश की जो सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे थे। पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों से 33 लोगो को हिरासत में लिया। इस अभियान के चलते ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों में...