फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अलग-अलग थानों की टीमों ने सार्वजनिक स्थलों पर हुडदंग मचाकर शांति भंग की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाइ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 दिसंबर को सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंगबाजी करने पर पुलिस ने सेक्टर- 17 से लोकेश, मुकेश, थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने नकुल और रवि, थाना डबुआ की टीम ने दीपक और बबलू और सेक्टर- आठ थाना की टीम ने ह्रषित और कृष्णा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थानों में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...