हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस ने गुरुवार रात की गई चेकिंग के तहत सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और शराब पीने, पिलाने वाले 261 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इन पर 27,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 367 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनसे 1.9 लाख रुपये से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा 16 लोगों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई और 37 वाहन सीज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...