रुद्रपुर, मार्च 26 -- रुद्रपुर। यूएस नगर पुलिस ने मंगलवार देर रात अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 200 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। जबकि पुलिस ने जिले में फरार 32 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एसएसपी मणिंकात मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों और शराब पीकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 200 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद वारंटियों की गिरफ्तार के लिए भी अभियान चलाया गया। जिले में फरार 32 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें से दो 5 हजार रुपये के इनामी भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...