हापुड़, दिसम्बर 28 -- सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। शनिवार की रात को जनपद के सभी थानों में अभियान चलाया गया, पुलिस ने 199 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा। पिलखुवा पुलिस ने सबसे अधिक 58 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात को जनपद में चले अभियान में हापुड़ नगर पुलिस ने 30, हापुड़ देहात पुलिस ने 15, बाबूगढ़ पुलिस ने 25, पिलखुवा पुलिस ने 58, धौलाना पुलिस ने 30, कपूरपुर पुलिस ने 10, हाफिजपुर पुलिस ने 7, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 8, सिंभावली पुलिस ने 11 और बहादुरगढ़ पुलिस ने 5 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप के हिरासत में लिया। जिन्हें आवश्यक कार्रवाई करते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेता...