चंदौली, मई 28 -- चन्दौली। सड़क, कार और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम में मंगलवार की रात अभियान के दौरा। ऐसे 21 शराबियों के खिलाफ कारवाई की गई। वहीं पुलिस ने चेताया कि शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध है। ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है।एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...