मधुबनी, जनवरी 21 -- हरलाखी। सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर हरलाखी थाना परिसर में बुधवार को अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। अध्यक्षता बीडीओ रविशंकर पटेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में संबंधित अधिकारी व थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल थे। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। संबोधित करते हुए अधिकारियों ने सार्वजनिक जगहों पर बगैर लाइसेंस के पूजा करने एवं पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की बात कही। अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधि से गांवों में घूम रहे उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर सूचना देने को कहा। जनप्रतिनिधियों ने पूजा के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में आवश्यक सहयोग करने का ...