बलरामपुर, अप्रैल 25 -- उतरौला, संवाददाता। राजस्व को चूना लगाने वालों पर नगर पालिका प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना शुल्क अदा किए अब सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर या होर्डिंग नहीं लगाया जा सकेगा। नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर बिजली खंभों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर, बैनर व होर्डिंग को हटाया। साथ ही बिना अनुमति पोस्टर, बैनर आदि लगाने पर जुर्माना की चेतावनी दी है। नगर पालिका प्रशासन ने डुमरियागंज मार्ग से अभियान शुरू किया। इसके बाद बरदही बाजार, बस स्टेशन समेत नगर के प्रमुख मार्गों पर लगे होर्डिंग-बैनर उतारे गए। अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि बैनर पोस्टर बिना अनुमति के जाने पर संबंधित पर जुर्माना लगाकर वसूली की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा पर अतिक्रमण हटाने का अभियान ...