बलरामपुर, अप्रैल 23 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार के सादुल्लाह नगर कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर शद्ध पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के बीच सादुल्लाह नगर व रेहरा बाजार कस्बे के सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, बस व टैक्सी स्टैंड पर शुद्ध पेयजल की व्ववस्था नहीं है, जिससे कस्बा में आने वाले ग्रामीण, राहगीर व यात्रियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गिरिशेंद्र श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, अजय कुमार, नंद किशोर श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेहरा बाजार ब्लाक परिसर, सीएचसी रेहरा बाजार सहित सादुल्लाह नगर व रेहरा बाजार के प्रमुख चौराहों व बस अड्डे पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने रेहरा बाजार व सादुल्लाह नगर कस्बे के सार्वजनिक...