देहरादून, अगस्त 27 -- जागरूक बनो आवाज उठाओ के संयोजक यश वीर आर्य ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने वालों पर जुर्माना नहीं किया जा रहा है जबकि कुत्तों के लिए नई नीति लागू की जा रही है। लगभग दो माह से मनुष्यों से ज्यादा देहरादून व दिल्ली मे भी कुत्तों की चर्चा चल रही है। शायद उसी क्रम में नगर निगम द्वारा नई कुत्ता नीति लागू कर रही है लेकिन यह लागू कैसे होगी अभी तो महीनों से पंजीकरण ही पूरा नहीं हुआ है। सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना तो हो नहीं रहा है। सवाल पूछा कि क्या पूरे शहर मे इन कार्यों के लिए 24 घण्टे कार्य करने वाले कार्मिकों की नियुक्ति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...