गुड़गांव, जून 21 -- सोहना। शहर की पुरानी तहसील परिसर, सामान्य बस स्टैंड परिसर और राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का खाली परिसर बारिश के पानी से लबालब भरा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को डर है कि इससे वह मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं। पिछले 10 सालों से चली आ रही यह समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है, जिस पर न तो प्रशासन और न ही संबंधित विभाग ध्यान दे रहे हैं। शहर में वैसे तो कई जगह गंदा या बरसाती पानी जमा होता है, लेकिन इन तीन स्थानों पर स्थिति विशेष रूप से गंभीर है। राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में जलभराव की समस्या का समाधान जिला विकास योजना के तहत मिट्टी डालकर किया जाना है, जिसके लिए करीब Rs.25 लाख की राशि भी मंजूर हो चुकी है। इसके बावजूद, काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। एक जुलाई से स्कूल खुलने क...