दरभंगा, दिसम्बर 20 -- बेनीपुर। कड़ाके की ठंड पड़ने से बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को लोगों की चहल-पहल कम दिखाई पड़ी। नप व अंचल प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। चौक-चौराहों पर लोग निजी खर्चे से अलाव जला रहे हैं। शुक्रवार को बेनीपुर क्षेत्र में अधिकतम पारा लुढ़ककर 20 डिग्री पर पहुंच गया। बूढ़े-बुजुर्ग सड़क पर यदा-कदा दिखाई पड़ रहे थे। बैंक, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, नप, न्यायालय आदि कार्यालयों पर लोगों का आवागमन कम देखा गया। रिक्शा चालक पैसेंजर के इंतजार में ठंड में ठिठुर रहे थे। वहीं, अन्य दिनों में अनुमंडल जाने वाली मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ रहती थी, जहां शुक्रवार को काफी कम संख्या में लोग नजर आ रहे थे। नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र में 29 वार्ड हैं। बेनीपुर, आशापुर, धरौड़ा, बहेड़ा आदि चौक-चौराहों पर ठंड से कंपक...