चंदौली, जून 23 -- चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में रविवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। इस दौरान एएसपी सदर ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करना अपराध माना गया है। स्कूल के 100 गज एरिया में तंबाकू की दुकान नहीं होनी चाहिए। वहीं 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू खरीदना एवं बेचना अपराध है। किसी भी तंबाकू पदार्थ का प्रचार नहीं किया जा सकता है। कोई भी तंबाकू पैकेट के ऊपर 85 परसेंट एरिया में वैधानिक चेतावनी छपी होन...