उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। बुधवार को जिले की सभी तहसीलों में माक ड्रिल कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम और सीओ को दी गई है। यहां पर बड़े स्कूलों और सार्वजनिक स्कूलों में अभ्यास कराने के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा। रात को 8 से 8.15 बजे तक ब्लैक आउट में रहेगा। डीएम गौरां राठी और एसपी दीपक भूकर ने ऑनलाइन बैठक में जुड़े बिजली, राजस्व, पुलिस समेत तमाम विभागों के अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि शासन से मिले निर्देशों को पूरी तरह से अमल में रखा जाए। एसडीएम और सीओ अपने क्षेत्र में जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा रहे और जो बड़े शैक्षिक हो वहां पर मॉक ड्रिल कराए। अधिक से अधिक लोगों को इसको लेकर जागरूक करें। कहा कि युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को लेकर कोई भी अनभिज्ञ न रहे कि उसे उस वक्त क्या करना चाहिए। बताया कि 15 मिनट का ब्लैक आ...