छपरा, जनवरी 28 -- छपरा हमारे संवाददाता। जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान चलाया जायेगा। 10 फरवरी से अभियान की शुरूआत की जायेगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायेंगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाएंगे। ताकि जिले को फाइलेरिया के दंश से बचाया जा सके। यह अभियान फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी विभागों को अपने दायित्वों का निवर्हन करने का आदेश दिया। 10 फरवरी से सवर्जन दवा सेवन अभियान की शुरूआत की जायेगी। यह अभियान 17 दिनों तक चलेगा। शुरूआती तीन दिन सार्व...