पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- पिथौरागढ़। जनपद में शराब पीकर हुड़दंग व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने दौला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग व क्षेत्र में गंदगी फैलाते हुए मिलें। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने सभी व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियां न दोहराने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...