सुल्तानपुर, अगस्त 19 -- सुलतानपुर,संवाददाता थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थल पर मारपीट करने के पांच आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत भेजा है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मारपीट में प्रयुक्त डण्डा और दो चार पहिया गाड़ी भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों में राजेन्द्र सिंह पुत्र राम मनोहर सिंह निवासी 783 खैराबाद नेशनल टाकिज रोड थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, सिद्धार्थ सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 783 खैराबाद नेशनल टाकिज रोड थाना कोतवाली नगर, शिवा कसौंधन उर्फ वैभव पुत्र अनिल कुमार निवासी पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली नगर, संस्कार पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी मकान नम्बर 4/11 नरायनपुर नियर लक्ष्मणपुर पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर, आयुष सिंह पुत्र इन्द्र देव सिंह निवासी 268 मेजर...