मुंगेर, अक्टूबर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा चुनाव आगामी 6 नवंबर को है, तथा चुनाव शांति व निष्पक्ष कराने को लेकर मंगलवार को नगर परिषद जमालपुर परिसर में चुनाव आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक जमालपुर विधानसभा के उम्मीवारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ की गयी। संचालन मुंगेर सदर के डीसीएलआर अनु कुमार ने किया। बैठक में करीब 15 उम्मीवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। चुनाव सामान्य प्रेक्षक और डीसीएलआर ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाया, तथा कहा कि इसके चुनाव आयोग के आदेश व निर्देश को शतप्रतिशत हर एक प्रत्याशियों को खरा उतरना होगा। आप अपना बैनर-पोस्टर किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाएंगे। जिनके मकान में बैनर लगाएंगे उनसे अनुमति लेनी होगी। डीसीएलआर अन्नू कुमार ने कहा कि हार्ड कैश मात्र दस हजार खर...