नैनीताल, नवम्बर 14 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में भीड़ के बीच सड़क पर सिगरेट पीना पर्यटक को महंगा पड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा। घटना के दौरान पुलिस तल्लीताल डांठ में यातायात नियंत्रित कर रही थी, तभी राजस्थान निवासी हर्षित पुलिस के पास ही सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ाने लगा। समझाने पर भी वह नहीं माना और आगे बढ़कर धूम्रपान करता रहा। एएसआई सुनील कुमार ने उसे रोककर धूम्रपान बंद कराया और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर चालानी कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...