रांची, सितम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार से जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों के विरूद्ध ऑन द स्पॉट जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेन रोड के शहीद चौक में ग्रामोद्योग तेल मिल और कैलाश एंड कंपनी पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया। लालपुर चौक पर कृष्ण गोपाल पर भी पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया। पुरुलिया रोड में फुटपाथ पर ठेला पर चाय की बिक्री करने वाले से आसपास में फेंके गये कागज के कप की सफाई कराई गई। निगम के उप प्रशासक के नेतृत्व में टीम ने कचहरी चौक से ओल्ड जेल चौक, सरकुलर रोड, लालपुर चौक, कोकर रोड, पुरुलिया रोड, प्लाजा चौक, थड़पखना और मेन रोड में शहीद चौक से जयपाल सिंह स्टेडियम तक सड़क के दोनों छोर का निरीक्षण किया। भ्रमण दल में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, मुकेश रंजन, नगर प्रबंध...