बिजनौर, अप्रैल 9 -- गांव भवानीपुर तरकोला में आरोपियों ने सार्वजनिक स्थल पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया है। ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपी लड़ाई झगड़े पर आमादा हो रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है । गांव निवासी विमल राजपूत ने एसडीएम से की शिकायत में बताया कि गांव में पांच दशक से सार्वजनिक जगह पर रामलीला होती आ रही है। रामलीला स्थल पर एक कुआं भी है। जिस पर परंपरा के अनुसार कुआं पूजन का कार्य भी किया जाता है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने सार्वजनिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। पीड़ित ने मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर एसडीएम रितु रानी का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कर कार्रव...