पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले एवं पीएम के बिहार के दौरे का असर पूर्णिया में खूब दिख रहा है। पुलिस जगह-जगह गहन जांच चला रही है। मसलन बस स्टैण्डों एवं रेलवे के साथ-साथ होटलों एवं ढाबों में जांच की जा रही है। शहर में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह वाहनों की तलाशी ले रही है। बसों एवं अन्य यात्री वाहनों में राहगीरों की तलाशी ली गई। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जम्मू में हुए आतंकी हमले एवं गुरूवार को मधुबनी जिला में पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया में खास चौकसी बरती जा रही है। हर थाने की पुलिस को अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने तथा संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिए गए हैं। खासकर अन्तर्जिला सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। दूसरे जिले एवं राज्यों से आ...