भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस वर्ष दीपावली 20 अक्तूबर को मनायी जाएगी। बिहार विधानसभा के चलते चुनावी पर्व के बीच दीपावली की सुरक्षात्मक तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने गृह विभाग द्वारा पटाखों की बिक्री, भंडारण एवं उपयोग को लेकर जारी दिशा-निर्देश पर अमल के लिए संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। एसडीओ और एसडीपीओ को कहा गया कि दीपावली पर प्रायः देखा जाता है कि संकीर्ण बाजारों, गलियों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें लगाई जाती हैं। जिससे आगजनी या अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसलिए सावधानी जरूरी है। जिला दंडाधिकारी ने गृह विभाग के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि अधिक शोर, वायु प्रदूषण एवं जन हानिक...