संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा ने अभिमन्यु सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा में सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियां नहीं स्थापित होंगी। नवरात्रि और दशहरा पूजा बिना किसी विवाद के सम्पन्न कराएं। अफवाहों से बचें। वे रविवार को थाना धर्मसिंहवा पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में लोगों को यह सख्त निर्देश दिया गया कि नवरात्रि में किसी भी प्रकार का बवाल न करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। दुर्गा पूजा आयोजक पंडाल में हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें। डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि ज्यादा तेज आवाज में डीजे न चलाएं। सावधानी पूर्वक त्योहार को मनाएं। इस समय चोरी और ड्रोन के अफवाहों पर‌ न...