कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। सेवरही थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें पूजन समिति से जुड़े लोगों सहित क्षेत्र के लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष धीरेंद्र राय ने कहा कि सार्वजनिक अथवा सड़क, चौराहे आदि जगहों पर पंडाल नहीं लगेंगे और न ही वहां अत्याधिक भीड़ जमा होगी। नियमों की अनदेखी अथवा त्योहार में खलल डालने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई मिथिलेश प्रजापति, राजेंद्र सिंह, सत्यम कुमार, व्यापारी नेता अमरनाथ गुप्ता, जटाशंकर जायसवाल, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...