हजारीबाग, जुलाई 30 -- बरही, प्रतिनिधि। कार्रवाई करते हुए अर्थदंड लगाया गया और गूटखा तंबाकू जब्त कर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई डीसी शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी, बीडीओ जयपाल महतो, राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम पदाधिकारी रेहान जामी और परामर्शी इफ्त नाज के संयुक्त अभियान में किया गया। सभी प्रतिष्ठानों से जप्त किए गए गूटखा और तंबाकू को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में वे ऐसी गलती नहीं करें। जांच के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा की अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई उन्हें एफएसएसएआई के अंतर्गत अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया। जांच अभियान में अधिकारियों के साथ विभाग के कर्मी विकास शर्मा, सूरज कुमार एवं अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्...