धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सार्वजनिक जगहों पर अड्डाबाजी करनेवालों के विरुद्ध सोमवार को जिले में पुलिस ने अभियान चलाया। एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश पर एक साथ शाम में सभी थानों और ओपी की पुलिस ने चौक-चौराहों, बाजार, पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह भीड़ लगानेवालों से पुलिस ने कड़ाई से निपटा। अभियान के दौरान अड्डेबाजी करने और सामूहिक रूप से नशा करनेवालों को पकड़ कर थाना लाया गया। कई लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि अड्डेबाजी के दौरान कई जगहों पर असामाजिक तत्व एकत्रित होकर अवैध गतिविधियों की योजना भी बनाते हैं, इससे क्षेत्र की शांति भंग होती है। ऐसे में यह अभियान आमलोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमलोगों से अपील की कि मुह...