गढ़वा, जुलाई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ अतिक्रमण, जाम की समस्या, कचरा प्रबंधन, शहरी क्षेत्रों में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं से निपटने व शहरों का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों, चौक चौराहों, मुख्य सड़क, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, नदी नालों का स्थल निरीक्षण किया। डीसी ने गढ़वा शहर के बीच से गुजरी सरस्वती नदी का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नदी से लेकर अन्य प्रमुख स्थलों पर अतिक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और नदी-नालों का अतिक्रमण करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही समुचित कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने शहर के तिलैया नदी, कर्बला स्थित तेतरियाटांड़ मैदान और मुख्...