बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि पिछले दो दशकों में हमने बिहार को पिछड़ेपन की छवि से निकालकर एक नए युग की ओर ले जाने का प्रयास किया है। जब हमने शासन की बागडोर संभाली थी, तब राज्य में सड़कों की हालत खराब थी। बिजली की स्थिति दयनीय थी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप थीं। लेकिन, हमने 'विकास के साथ न्याय' की नीति को अपनाया और बिहार को बदलने का संकल्प लिया। आज बिहार की तस्वीर बदल चुकी है। पहले जहां लोग अंधेरे में रहते थे, वहीं अब हर गाँव में बिजली पहुँची है। सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया है कि कोई भी गाँव मुख्य मार्ग से दूर नहीं रहा। शिक्षा के क्षेत्र में साइकिल योजना, पोशाक योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना के माध्यम से हमने बेटियों को स्कूल तक पहुंचाने का अभियान चलाया और इ...