अमरोहा, अगस्त 3 -- सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ सैदनगली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई लेखपाल की तहरीर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का के लेखपाल एवं हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी बॉबी गौतम पुत्र सोमपाल सिंह का कहना है कि गाटा संख्या 1172 रकबा 0.210 हेक्टेयर व गाटा संख्या 1221 ख रकबा 0.320 हेक्टेयर भूमि पर क्रमश: रास्ता व ढक्का ड्रैन के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं। लेखपाल के मुताबिक गाटा संख्या 1172 की 902.56 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण करने वाले चाहत पुत्र मेहंदी हसन, अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल बासित, नदीम पुत्र रमजानी, मोबिन व सलीम आदि हैं। जबकि, गाटा संख्या 1221 के 0.1047 हेक्टेयर भूमि पर चौधरी आकि...