रांची, अगस्त 4 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर समिति, मिश्राटोली की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नए पूजा कमेटी के गठन किया गया। अध्यक्ष विकास मिश्र को सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर समिति मिश्राटोली का अध्यक्ष एवं विश्वरंजन मिश्र को महामंत्री मनोनीत किया गया। उज्जवल कुमार घोष को कोषाध्यक्ष, नवनीत मिश्र, टिंकू मिश्र, आशिष मिश्र को उपाध्यक्ष, हिमांशू मिश्र, शुभम् मिश्र, सुजीत मिश्र, नितेश मिश्र को मंत्री, संजय घोष (मोना) को प्रचार मंत्री, अमृत मिश्र, अश्विनी मिश्र, मुन्ना साह को लॉटरी प्रभारी, अमर मिश्र, अजय घोष, अभिजीत मिश्र को पूजन प्रसाद व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। मदन मोहन मिश्र, शुभेन्दु विकास मुखर्जी, जंगबहादुर सिंह, ...