पूर्णिया, जुलाई 22 -- कसबा, एक संवाददाता। आम आदमी पार्टी कसबा के कार्यकताओं ने भानु भारतीय के नेतृत्व में कसबा नगर परिषद के स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक भवन परिसर एवं सार्वजनिक शौचालय में सोमवार को जंगल की सफाई का अभियान चलाया गया। दोनों परिसर की जंगल को पूरी तरफ साफ किया गया। बताते चले कि वर्ष 2021 में बने सार्वजानिक शौचालय के निर्माण के चार साल के बाद भी अब तक यह सार्वजनिक शौचालय चालू नहीं हो सका है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के भानु भारती ने बताया कि हैरत की बात है कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण काल के चंद महीनों के बाद ही रंगरोगन और मरम्मत के नाम पर राशि का भी उठाव किया गया है। किन्तु जनता के लिए अब तक उपयोग नहीं हो सका है। सरकारी पोर्टल पर भी इसकी कोई जानकारी अपलोड नहीं की गई। आम आदमी पार्टी ने कसबा कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिक...